जब जागो तब सवेरा से हमें यह सीखने को मिला कि अगर हमें किसी काम में सफलता हासिल नहीं होती है तो हमें वह काम छोड़ना नहीं चाहिए, बल्कि उसे अच्छे से करना चाहिए। जो पीछे गलती हुई, उसे सुधारना चाहिए और समय का हमें सही उपयोग करना चाहिए। इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं होता अगर हम समय का सही से उपयोग करें। अगर हम समय को इसी तरह वेस्ट करेंगे, तो इसमें हमारा ही नुकसान होगा। तो हमें समय की अहमियत समझनी चाहिए।
साक्षी खन्ना
जब जागो तब सवेरा। मैंने यह पढ़ा है कि इसे मुझे यह सीखने को मिला है कि जब जागो तब सवेरा होता है। मैं सोचती हूँ कि जो गलती मुझसे पहले हुई है और मैं बार-बार उसी गलती के बारे में सोचती रहूंगी, तो मैं जीवन में कभी आगे नहीं बढ़ सकती हूँ। अगर मैं अपने दिल और दिमाग से कोई कार्य करना चाहती हूँ, तो मुझे जीवन में बहुत कुछ सीखना होगा। जिसकी मैं चाहती हूँ कि मैं पढ़ भी रही हूँ और आगे भी पढ़ूं, और पढ़-लिखकर आगे बढ़ूं और एक अच्छी शिक्षिका बनूं। आर्थर फूट एकेडमी स्कूल में मैंने जीवन में कभी पहले किसी स्कूल में नहीं पढ़ाया है और मैं जीवन की पहली सीढ़ी की कोशिश कर रही हूँ। एक कविता में बताया गया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती, और मेरी सोच यही है कि अगर मैं जीवन में कोशिश करूंगी, तो मैं जरूर जीवन में आगे बढ़ूंगी। और अगर मैं पीछे की गई गलती को बार-बार दोहराऊंगी और अब अपने आप को माफ करके आगे बढ़ूंगी, तो मैं कभी आगे बढ़ सकती हूँ।
सिमरन
हम कभी भी अपने जीवन में पीछे जाकर नई शुरुआत नहीं कर सकते। लेकिन अपने आज में शुरुआत कर सकते हैं। एक नए अंत को अंजाम दे सकते हैं।
हमें अपने जीवन में कभी निराश नहीं होना चाहिए। क्योंकि इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। परंतु हमें खुद पर विश्वास होना चाहिए। अगर हमने अपने जीवन में किसी भी कार्य को सही तरीके और पूरे विश्वास के साथ किया है, परंतु फिर भी अगर हमें उस कार्य का सही परिणाम न मिले, तो हमें दुखी नहीं होना चाहिए। बल्कि उसके महत्व को समझकर उसे और भी अच्छी तरह से पूरा करने का प्रयास करना चाहिए।
ऐसे ही, अगर हमें कोई कार्य देर से समझ में आए, तो हमें कार्य को छोड़ना नहीं चाहिए। बल्कि उस कार्य की शुरुआत वहीं से कर देनी चाहिए।
स्वाति
No comments:
Post a Comment