Thursday, November 21, 2024

The Doon School Visit - आर्थर फुट अकादमी शिक्षकों का दौरा

हम सब 16.11.2024 को अपने स्कूल और पूरे स्टाफ के साथ दून स्कूल में गये हमे बहुत ज्यादा अच्छा लगा क्योकि हम पहली बार स्कूल के बच्चो के साथ गये | मुझे वहाँ जाकर एक अच्छे वातावरण का अहसास हुआ। जिस बस में हम गये हम सभी ने खूब मौज मस्ती की और सुमन मैम जो पंजाब से आई मैने उनके साथ अपने विद्यालय के बारे मे बाते की और उन्होने मुझे स्कूल और बच्चों तथा पढाई को लेकर बहुत सारी बाते समझाई और ये सफर कैसे पूरा हो गया पता नहीं चला | 

देहरादून का हमारा ये पहला सफर है इसमें हमने बहुत सारी बाते सीखी और दून स्कूल मुझे बहुत अच्छा लगा | वहाँ पर मैंने सुन्दर सुन्दर फूल देखे बहुत बड़े बड़े पेड़ और पौधे भी देखे जो मन को छू गये | फिर हमने वहाँ की प्रयोगशाला देखी, जहाँ पर बच्चों ने लकड़ी और मिटटी के भिन्न भिन्न तरह की वस्तएँ  से बच्चों ने बहुत अच्छी मूर्ति बना रखी थी, जिसे देखकर मन खुश हो गया मिटटी के बर्तन भी बना रखे थे। 

पढ़ाई के साथ साथ बच्चों को बहुत कुछ सिखाया जाता है। नाच गाने की कक्षाएँ भी चलती है। दून स्कूल का स्टाफ बहुत अच्छा लगा जिन्होने हमारे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया और वहाँ के प्रधानाचार्या भी बहुत अच्छे है वहाँ का मैदान बहुत अच्छा है।  वहाँ स्टाफ और प्रधानाचार्या ने हमारा सम्मान किया ओर मैं आभार व्यक्त करती हूँ, असद सर, संदीप दत्त सर, ओर मनीषा  मैम का जिनकी वजह से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।

रीना देवी
आर्थर फुट अकादमी (प्रधानाचार्या)

जब मैं दून स्कूल में गई तो मुझे वहां सबसे अच्छी मिट्ठी से बनी और धातु से बनी हुई वस्तुएं मूर्तियां और खेलने 
का मैदान भी बहुत अच्छा लगा |
ललिता पाल

मुझे दून स्कूल में लकड़ी और धातु से बनी हुई वस्तुएं अच्छी लगी और सबसे अच्छी मिट्टी से बनी हुई मूर्तियां 
काफ़ी अच्छी लगी |
साक्षी पाल

मुझे दून स्कूल के सभी अध्यापकों का व्यवहार काफ़ी अच्छा लगा और बच्चों की बनाई हुई वस्तुएं भी अच्छी लगी|
स्वाति

आज हम दिन शनिवार 16/11/ 2024 अपने स्कूल के  बच्चों और स्टाफ के साथ हम द दून स्कूल गए कुणाल सर जो राजस्थान से हैं वह हमारे स्कूल में हमारे साथ रहे और उन्होंने हमें स्कूल से संबंधित बहुत सारी बातें समझाई दून स्कूल मे हमने बच्चों के द्वारा प्रयोगशाला में लकड़ी व मिट्टी से बनाई गई भिन्न-भिन्न तरह की वस्तुएं देखी, जिन्हें देखकर हमें बहुत अच्छा लगा |  फिर हमने वहां का मैदान, नृत्य कक्षाएं, और  लाइब्रेरी देखी जहां पर बच्चे एक अच्छे अनुशासन में अध्ययन कर रहे थे | द दून स्कूल  में सबसे अच्छी बात यह लगी की वहां के बच्चे समय का दुरुपयोग नहीं करते वह स्कूल के नियमों का अच्छे से पालन करते हैं और वहां के प्रिंसिपल  जगप्रीत सिंह  ने अच्छे से बात की और हमें बहुत बातें समझाई | मैं असद सर, संदीप सर, और मनीषा  मैम का का आभार व्यक्त करता हूं जिनकी वजह से मुझे द दून स्कूल में मुझे जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ |
नीरज कुमार

The Doon School is a good school for education. The teachers' behavior was excellent, and I felt very happy to see the pictures made by the children of wood, clay, and metal. The best thing for me was meeting Mr. Anjan sir, Mr. Sandeep sir, and the headmaster of the Doon School, Mr. Jagpreet Singh. You all arranged a club car for me. I thank Reena ma'am, Manisha ma'am, and Assad sir for the privilege of visiting The Doon School.
Devanand


No comments:

Post a Comment

Blog Archive