हम दूसरों को खुश रखने की कोशिश करते हैं। क्योंकि इससे हमें आत्म संतुष्टि मिलती हैं। यह हमें अपने बारे में अच्छा महसूस कराता है या हमारे जीवन को अर्थ देता है। अगर आप दूसरों को खुश रखना चाहते है तो सर्वप्रथम आपकी खुद की खुशी बहुत जरुरी है। कहने का मतलब यह है कि यदि आप दुखी है तो आप किसी को खुश नहीं कर सकते है। प्यार किसी भी रूप में हमारे जीवन में खुशियाँ लाता है।
दोस्तों, परिवार और अन्य
लोगों के साथ आपके स्वस्थ संबंध आपके जीवन की गुणवत्ता में सुधार कर सकते है और जीवन
में खुशियाँ ला सकते हैं। जैसे कि हमारी जिंदगी में एक ऐसा पल जरूर आता है कि हमारी
वजह से किसी को खुशी जरूर मिलती है। मेरे जीवन का एक ऐसा ही पल मैं आपके साथ में साझा
कर रही हूँ।
हमारे मोहल्ले में एक बहुत ही गरीब परिवार रहता था। उनके पास में
कमाई का कोई भी जरिया नहीं था। सभी लोग उन्हें घृणा की दृष्टि से देखते थे। कोई भी
उनकी मदद नहीं करना चाहता था। परन्तु मुझे उस गरीब परिवार पर बहुत दया आती थी।
एक दिन मैंने उनकी सहायता करने की सोची और उनके लिए कुछ कपड़े और
कुछ खाने का सामान खरीद कर उनके घर गई। जब मैंने उनको वो सामान दिया तो उनकी खुशी का
कोई ठिकाना नहीं रहा और वो लोग बस मुझे दुआएँ देते नहीं थक रहे थे। उस दिन उन लोगों
को इतना खुश देखकर मुझे उनसे भी ज्यादा खुशी का अनुभव हो रहा था। सच में दूसरों को
खुशी देने से एक अलग ही प्रकार के सुख की अनुभूति होती है।
No comments:
Post a Comment