Courtesy: shutterstock.com |
इसके बावजूद , हमारी शैक्षिक प्रणाली में , गलतियों को अक्सर सीखने के अवसर के रुप में देखा जाता है। तब हम अपने छात्रों को उनकी गलतियों से सीखने में मदद के लिए क्या कर सकते हैं ? सबसे पहले , आइए देखें कि कैसे गलतियाँ सीखने की प्रक्रिया को उत्तेजित कर सकती हैं।
यदि छात्रों को अपनी गलतियों से सीखने की अनुमति दी जाती है , तो उन्हें गलतियाँ करने की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही , एक गलती के अनुकूल सीखने का माहौल बनाने में मदद करें , जहाँ छात्र अपनी गलतियों पर शर्म महसूस न करें। अपने छात्रों को हार न मानने और सही समाधान पर काम करना जारी रखने के लिए प्रेरित करें। इस तरह , सीखने का प्रतिफल फोकस बना रहता है और गलतियों से निपटने का एक रचनात्मक तरीका इस का एक महत्त्वपूर्ण आधार है।
Ayasha Tak
The Fabindia School
atk@fabindiaschools.in
No comments:
Post a Comment