Money can buy food, luxury is a lifestyle and several things many most facilities. Still, money cannot buy happiness. If money can buy happiness, then rich people would be the happiest person on the earth.
खुशी और सहिष्णुता
खुशी मन की भावना है यह आनंद की एक अवस्था है इसे शब्दों द्वारा वक्त नहीं किया जा सकता है ।खुशी इंसान को कई छोटी-छोटी चीजों से भी प्राप्त हो जाती है उसे पाने के लिए हमें कुछ बड़ा करने की जरुरत नहीं होती है जरूरत है तो केवल हमें अपनी खुशी को व्यक्त करने की अनुभव करने की। मनुष्य को अपने जीवन में हमेशा खुश रहना चाहिए । मनुष्य को हर छोटी छोटी वस्तुओं में खुशी तलाश करनी चाहिए। परंतु वह खुशी के बजाय उसमें गलतियां निकालते दुखी होता रहता है ।कुछ लोगों का मानना है कि खुशी केवल पैसों से ही खरीदी जा सकती है परंतु ऐसा नहीं है खुशी मन के भाव है जिसे अनुभव किए जा सकते हैं लोगों के सामने व्यक्त किया जा सकता है। हम लोगों के दुख दर्द बाट कर उनकी छोटी-छोटी मदद करके खुशियां प्राप्त कर सकते हैं।
हमारी जीवन में सहनशीलता का बहुत महत्व है। आज के समय को देखते हुए यदि हम देखें तो मनुष्य थोड़ी से दुख और परेशान ऐसे घबरा जाते हैं टूट जाते हैं। ऐसे में मनुष्य में सहिष्णुता का गुण होना आवश्यक है ।यह उसे दुख और परेशानियों में भी सहनशील होना सिखाता है। उदाहरण के लिए देखें तो महात्मा गांधी का सादगी भरा जीवन बहुत ही सहनशील था ,वह अपने प्रत्येक कार्य और व्यवहार में सहनशील रहते थे। आज हमें आवश्यकता इस बात की है कि हम सहनशील बने ताकि हमारे कर्म और व्यवहार से किसी को कोई कष्ट यह तकलीफ ना हो ।सहनशील व्यक्ति जीवन में सब कुछ हासिल करने की क्षमता रखता है। सहनशीलता व्यक्ति का एक विशेष गुण है।
Smart Alphains at Alpha Beta School Jaipur - Neerja Vajpeyee, Shalini Johri, Bharti Sharma' Surendra Sharma and R. K. Jain
No comments:
Post a Comment