मानव समाज ना तो कभी सामाजिक समस्याओं से पूर्ण मुक्त रहा है और ना ही रहने की संभावना निकट नजर आती हैं। परंतु इतना तो निश्चित है कि आधुनिक समय में विद्यमान संचार की क्रांति तथा शिक्षा के प्रति लोगों की जागरूकता के फल स्वरुप मनुष्य इन समस्याओं के प्रति संवेदनशील एवं सजग हो गया हैं।
सामाजिक समस्या के प्रति लोगों का ध्यान आकर्षित करने में जनसंचार के माध्यम टेलीविजन, अखबार एवं रेड़ियो ने महत्वपूर्ण भूमिका निर्वहन किया हैं। जो समाज इतना अधिक परिवर्तनशील होगा उसमें उतनी ही अधिक समस्या आएगी समाज का ताना-बाना इतना जटिल हैं कि इसकी एक इकाई में होने वाला परिवर्तन अन्य इकाइयों को प्रभावित करता हैं।
भारतीय समाज की प्रमुख समस्याओं में निर्धनता, बेरोजगारी, असमानता, अशिक्षा, गरीबी, आतंकवाद ,दहेज प्रथा, बाल विवाह आदि हैं। इन समस्याओं के निराकरण के लिए यह अत्यावश्यक है कि इनकी प्रकृति को समझा जाए एवं स्वरूपों की व्याख्या की जाए इन समस्याओं के निराकरण के लिए एक नई सोच प्रस्तुत करना अति आवश्यक हैं।
Kusum Dangi
The Fabindia School
kdi@fabindiaschools.in
Courtesy Source: https://hi.m.wikipedia.org/
No comments:
Post a Comment