अभी हाल ही में बाल दिवस ठुमक ठुमक आकर चला गया। बच्चों के लिए खास दिन। बचपन का उत्सव ।बचपन जो अकादमिक सफलता की दरकार में हमारी कई परंपराओं से दूर हो गया है ।हमने वह बाजे खो दिए हैं जिन की थाप पर ,जिन की ध्वनि पर ताल देकर बचपन अठखेलियां करता था। जिसे सबसे पहले छोड़ा ,माने की वही सिरा था संस्कारों का ,नैतिक मूल्यों का ।उसे फिर से थामे, तो बहुत कुछ फिर संजो सकते हैं। तो आइए अपनी संदूकची में से इन्हें निकालते हैं, और बात करते हैं साहस और धैर्य की।
सब बहुत खुश थे ,और सबसे अधिक बच्चे। मेरे लिए अविस्मरणीय पल वह रहा जब मेरे बच्चों ने कहा की मैडम हमने बहुत अच्छी तरह से सीखा कि जीवन में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तथा नयी शुरुआत के लिए साहस की आवश्यकता होती है और नयी शुरुआत का परिणाम हमारे अनुरूप ही हो इसके लिए नितांत धैर्य की आवश्यकता होती है |
So we can see that patience is a virtue which is beneficial to everyone.
Patience does not only mean waiting. It's how we feel or behave while we are waiting. Patience makes us more tolerant. People need to learn this quality from childhood. When we are impatient, we get frustrated and angry, which is not good for our health. It causes stress, not only to ourselves but to others around us. And the yoga competition bears testimony to this where patience and courage both played a major role in their success.
Dynamic DGS @ THE Doon Girls School, Dehradun - , Reena Gusain , Reah Sikund , Meenakshi Panwar , Shilpika Pandey ,Rachna Bharrdwaj,Sumali Devgan
No comments:
Post a Comment