पृथ्वी की सतह पर अधिक तापमान का बढ़ना ग्लोबल वार्मिंग कहलाता हैं अर्थात पृथ्वी पर लगातार गर्मी का होना जलवायु परिवर्तन के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार ग्रीन हाउस हैं। मानवीय गतिविधियों के कारण धीरे-धीरे तापमान बढ़ रहा हैं जो हमारे हिम ग्लेशियरों को तेजी से पिघला रहा हैं, यह पृथ्वी के साथ-साथ हमारे जीवन के लिए भी बहुत हानिकारक हैं।
ग्लोबल वार्मिग होने के अनेक कारण हैं जैसे पेडों की अधिक कटाई ,ज्वालामुखी विस्फोट एवं आटोमोबाइल और जीवाश्म ईंधन के अत्यधिक उपयोग से कार्बनडाइआक्साइड का स्तर बढ़ रहा हैं इसी तरह मीथेन भी ग्लोबल के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार हैं।
प्रत्येक इंसान का कर्तव्य हैं कि इसको रोकने के लिए कदम उठाए इसके लिए सबसे पहला कदम हैं हर इंसान को अधिक से अधिक पेड़ लगाए तथा रीसाइक्लिंग को भी प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
Kusum Dangi, The Fabindia School <kdi@fabindiaschools.in>
No comments:
Post a Comment