बदलाव हमारे लिए अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी। अगर हम अच्छे बदलाव को अपना सकते हैं तो बुरे को क्यों नहीं। बदलाव का सबसे बड़ा उदाहरण आज हमारे सामने है जिस प्रकार से संसार का प्रत्येक मनुष्य कोविड -१९ के कारण आयी परिस्थितियों से लड़ रहा है वह अपने आप में एक सराहनीय कदम है।
भगवत गीता का यह सार, निश्चित ही हमें प्रेरित करेगा।
“जो कुछ भी हुआ अच्छे के लिये हुआ।
जो कुछ भी हो रहा है अच्छे के लिये हो रहा है और,
जो कुछ भी होगा अच्छा ही होगा।”
इसीलिए खुद पर भरोसा रखे और विश्वास करे क्योंकि "जिन चीजों को हम बदल नहीं सकते भगवान् ने हमें उन चीजों को अपनाने की शक्ति दी है, जिन चीजों को हम बदल सकते हैं उन्हें बदलने की हिम्मत दी है और साथ ही साथ दोनों के बीच के अंतर को जानने की आज़ादी दी है।"
सुरेश सिंह नेगी
The Fabindia School
sni@fabindiaschools.in
No comments:
Post a Comment