Tuesday, September 15, 2020

पुस्तकों का उपयोग - राजेश्वरी राठौड़

पुस्तक .यानी किताब या ग्रंथ

पुस्तकें गागर में सागर की तरह होती है। 

पुस्तकों का हमारे जीवन में बहुत उपयोगी होती है ।वे एक मित्र के समान होती हैं। वह हमें सभ्य बनाने में सहायता करती है। जब भी हम किसी मुसीबत में होते हैं तो अच्छी पुस्तकें हमें रास्ता दिखाती हैं । हमें संस्कार व ज्ञान देकर एक अच्छा इंसान बनाती है। पुस्तकें कितनी प्रकार की होती है। जितनी ज्यादा आप किताबें पढ़ेंगे उतना ज्यादा ज्ञान अर्जन करेंगे। पुस्तक पढ़ने से कई लाभ मिलते हैं जैसे .मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में मददगार ,तनाव कम होता है, बेहतर नींद में मदद ,याददाश्त मजबूत ,शांत और संयमित होना, अकेलापन से निजात ,दिमाग का अभ्यास इत्यादि लाभ मिलते  हैं ।  

प्रेरणादायक पुस्तकें हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार करती है। इससे आप की शब्दावली और भी विस्तृत हो जाती हैं । नए शब्द उनके अर्थ वह उनका प्रयोग जानने से हमारी लेखन में सुधार आता है।ं कुछ लोगों को पढ़ने का शौक होता है ।कोई भी पुस्तक पढ़ने लगते हैं। अगर आप नियमित रूप से नहीं पड़ते हैं तो आपको इसे शौक के तौर पर पुस्तक पढ़ना शुरू करना चाहिए । हर दिन एक किताब के कुछ पन्ने पढ़ने की धीरे-धीरे आदत डालें और इससे कई फायदे होंगे । आप इसे ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए एक से बढ़कर एक किताब पढ़ सकते हैं जिससे आपको काफी फायदा होगा। इसलिए खाली समय में अच्छी पुस्तकों को अपना साथी बनाना चाहिए और उनसे ज्ञान अर्जित करना चाहिए। 

 राजेश्वरी राठौड़
The Fabindia School
rre@fabindiaschools.in

No comments:

Post a Comment

Subscribe and get free acess to our Masterclass

Some error occurred

Blog Archive