इस थमे हुए दौर से हम सब ऊब जरूर रहे हैं लेकिन इसके साथ ही हमने बहुत कुछ हासिल किया है और सीखा हैं। इस समय में हमने घर के कार्यों में मदद करना सीखा और ज्यादा से ज्यादा अपना काम खूद करना तथा आस-पास में रहने वाले जरूरतमंदों की मदद करना जैसे खाना, मास्क वितरित करना आदि।
आम दिनों में काम की व्यस्तता के कारण परिवार के सदस्य आपस में एक साथ समय नहीं बिता पा रहे
थे लेकिन इस समय परिवार के सभी सदस्य ज्यादा से ज्यादा समय साथ बिताकर प्रेम और खुशी से गुजार रहे हैं घर के सभी सदस्य अपने- अपने पसंद की भोजन की फरमाइश करते हैं इस समय में जब सभी साथ हैं तो एक-एक दिन सभी के पसंद के व्यंजनों को बनाकर अलग-अलग स्वाद बदलकर खाने का मौका भी मिला हैं ।
इस मुश्किल समय में शरीर को बिमारियों से बचाने के लिए सुबह और शाम को व्यायाम तथा योगा करके शरीर को स्वस्थ तथा तंदुरुस्त बनाने का समय तथा अपने खूद के लिए सोचने का समय भी मिला हैं।
इस समय में हम सबने हर चीजों को गहराई तथा बारीकी से जाना है क्योंकि पहले हर किसी के पास इतना समय नहीं था आज जब सब एक साथ है और सबसे पास समय है हर छोटी-छोटी चीजों का महत्व समझा हैI इसलिए हम सबने इस मुश्किल की घड़ी में भी बहुत कुछ पाया हैं।
Kusum Dangi
The Fabindia School
kdi@fabindiaschools.in
No comments:
Post a Comment