आशा का हमारे जीवन में बहुत महत्त्व है। एक व्यक्ति
अपने परिवार की सभी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए, पैसा कमाने के लिए
काम करता है। यही आशा है कि वह उन्हें खुश करेगा। आशा वास्तव में हमें कुछ करने का
कारण देती है। संसार में प्रत्येक प्राणी एक-दूसरे से कुछ न कुछ उम्मीद रखता है। जैसे-
एक बीमार व्यक्ति डॉक्टर से आशा रखता है कि ये मुझे स्वस्थ कर देगा।
एक छात्र अपने अध्यापक से उम्मीद रखता है कि मेरा अध्यापक मुझे कभी अनुत्तीर्ण नहीं होने देगा। परन्तु अध्यापक भी छात्रों से उम्मीद रखते हैं कि वे उनको जो भी कार्य दे छात्र उसे समय पर पूरा जरूर करें एवं प्रत्येक परीक्षा में खरा उतरने का प्रयास करें । यहाँ तक कि एक जानवर भी इंसान से उम्मीद रखता है कि इंसान खुद खाने के बाद में ही सही मुझे भी कुछ खाने को जरूर देगा। इसी तरह माता-पिता भी अपने बच्चों से उम्मीद रखते है कि हमारे बच्चे जीवन में सफल हो और हमारा कहना माने और जिस तरह से हमने उनका ख्याल रखा वे भी हमारा रखें एवं नेकदिल व जिम्मेदार इंसान बनें। तो सभी बच्चों से यहीं कहना है कि अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का और सफलता प्राप्त करने का भरपूर प्रयास करें और सभी क्षेत्र में सफलता पाएँ। अभी जो कोरोना वायरस का कहर और लॉकडाउन का माहौल है, ऐसे में हम लोग भी अपने ईश्वर / खुदा से उम्मीद करते है कि यह वायरस बहुत जल्दी नष्ट हो जाए और हम हमारी पहले वाली रोजमर्रा की जिंदगी में फिर से लौट सकें।
एक छात्र अपने अध्यापक से उम्मीद रखता है कि मेरा अध्यापक मुझे कभी अनुत्तीर्ण नहीं होने देगा। परन्तु अध्यापक भी छात्रों से उम्मीद रखते हैं कि वे उनको जो भी कार्य दे छात्र उसे समय पर पूरा जरूर करें एवं प्रत्येक परीक्षा में खरा उतरने का प्रयास करें । यहाँ तक कि एक जानवर भी इंसान से उम्मीद रखता है कि इंसान खुद खाने के बाद में ही सही मुझे भी कुछ खाने को जरूर देगा। इसी तरह माता-पिता भी अपने बच्चों से उम्मीद रखते है कि हमारे बच्चे जीवन में सफल हो और हमारा कहना माने और जिस तरह से हमने उनका ख्याल रखा वे भी हमारा रखें एवं नेकदिल व जिम्मेदार इंसान बनें। तो सभी बच्चों से यहीं कहना है कि अपने अध्यापकों एवं अभिभावकों की उम्मीदों पर खरा उतरने का और सफलता प्राप्त करने का भरपूर प्रयास करें और सभी क्षेत्र में सफलता पाएँ। अभी जो कोरोना वायरस का कहर और लॉकडाउन का माहौल है, ऐसे में हम लोग भी अपने ईश्वर / खुदा से उम्मीद करते है कि यह वायरस बहुत जल्दी नष्ट हो जाए और हम हमारी पहले वाली रोजमर्रा की जिंदगी में फिर से लौट सकें।
घर में रहे, सुरक्षित रहे, अपना ख्याल
रखें।
Ayasha
Tak
Atk4fab@gmail.com
The
Fabindia School , Bali
No comments:
Post a Comment