Tuesday, March 31, 2020

साहस- राजेश्वरी राठौड़


किसी भी काम को करने के लिए साहस होना चाहिए। यदि आपके अंदर हिम्मत नही होगी तो आप कुछ नही कर पायेंगे। हर चीज के लिए आपको हिम्मत चाहिए। चाहे वह छोटा कार्य ही कयों नाहो। जो आदमी यह महसूस  करता है किसी महान निश्चय के समय वह साहस से काम नहीं ले सका ;जिंदगी की चुनौतियों को कबूल नहीं कर सका; वह सुखी नहीं हो सकता है। बड़े मौके पर साहस नहीं दिखाने पर आप अपना वह लक्ष्य प्राप्त करने में विफल रहते हैं। विश्व के 95% व्यक्ति अपने लक्ष्य को या कार्य को प्रारंभ इसलिए नहीं कर पाते हैं कयोंकि वे इस बात से  डर जाते हैं की वह कहीं कोई गलती कर बैठेंगे या  असफल  हो जाएंगे  

केवल 5% व्यक्ति ही अपने लक्ष्य प्राप्ति हेतु जोखिम लेने की हिम्मत जुटा पाते हैं ।अंतत अपने लक्ष्य को प्राप्त कर उन 5% महान व्यक्तियों की श्रेणी में सम्मिलित हो जाते हैं ,जिन्हें  यह विश्व महापुरुष के रूप में जानते  हैं वर्तमान में विश्व में कई चुनोतियाँ  मुंह फैलाये खड़ी हैं ;जिनसे वे ही जीत पाएंगे जो इनका मुकाबला करने की हिम्मत दिखा पायेंगे विद्यार्थियों को भी हर चुनौती का सामना करने का साहस रखना चाहिए तभी वह अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।

राजेश्वरी राठौड़
The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive