Sunday, July 1, 2018

सुरेश सिंह नेगी: क्या लिखूँ

क्या लिखूँ
निर्दोष शिशु की जिज्ञासा
या बालक की खेल लालसा
प्रौढों का अथक प्रयास लिखूँ
या वृद्धों की आस लिखूँ
सबका अपना-अपना लक्ष्य लिखूँ
या भविष्य का नक्श लिखूँ
बुद्ध का मौन या महावीर का केवल्य लिखूँ
राम का आदर्श या कृष्ण का कर्मयोग लिखूँ
इस ब्रहमाण्ड का शून्य लिखूँ
या कुछ अन्य लिखूँ
मैं लिखूँगा अवश्य
लिखूँगा, मैं एक कक्षा की पौध लिखूँगा
जो लिखेगी भविष्य का इतिहास
समय की रेत पर छुयेगी मेरे हर विषय को
क्योंकि मै एक शिक्षक हूँ
Suresh Singh Negi
The Fabindia School
www.fabindiaschools.org

No comments:

Post a Comment

Blog Archive