Tuesday, February 6, 2018

गुणवत्ता के लिए हर व्यक्ति जिम्मेदार है |

1. एक छात्र की अध्ययन  प्रगति का आकलन करना शिक्षक की प्राथमिक भूमिकाओं में से एक है |
2. कक्षा में छात्रों के नियमित और निरंतर मूल्यांकन से अभिप्राय बच्चो और माता-पिता को प्रतिक्रिया देना और बच्चो के बीच  अध्ययन समस्याओ के लिए हल निकलना |
3. विद्यालय में शिक्षण विधियों में नई तकनीक प्रदान करना तथा शिक्षक को कक्षा में पाठ्यवस्तु को तथा कक्षा की गतिविधियों को रोचकपूर्ण बनाना शिक्षक की जिम्मेदारी है |
4. बालक का प्रथम विद्यालय उसका घर होता है घर में उसको किस तरह की शिक्षा प्रदान की  जा रही है यह कर्त्तव्य माता-पिता का होता है |
5. जब बालक विद्यालय में प्रवेश करता है तब उसके शिक्षक का प्रथम कर्त्तव्य होता है की वह उसकी आंतरिक चेतना को किस तरह उजागर करे |
6. सभी बालको में कोई कोई गुण होता है शिक्षक का काम है उसके  गुणों को उजागर करना |
7. यदि किसी छात्र को पढ़ने में रूचि नहीं होती है तो यह शिक्षक की भूमिका होती है की वह उसका मार्गदर्शन करे तथा  शिक्षण भी रोचक बनाये
हमारी सीख - आइसक्रीम मेकर by सुबीर चौधरी

अजय विजयवर्गी , कुसुम डांगी , तरुण मिश्रा & उस्मान गनी - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive