Sunday, February 4, 2018

छोटी - छोटी बातों की तरफ ध्यान देना आवश्यक

बच्चों  की  छोटी -छोटी  बातों  पर ध्यान देना आवश्यक हैजैसे कक्षा  मे  पढ़ाते  समय  भी उनकी बैसिक सुधारने मे जैसे छोटी-छोटी गलती को सुधार कर वाचन ,लेखन इत्यादि मे सुधार करवाए इस तरह छोटी -छोटी गलती को सुधारने के लिए उनको अनुशासन सिखाने में भी छोटी -छोटी बातो का  अध्यापको को ध्यान देना चाहिए। जिससे वह अच्छी तरह से सिख सकेगा। बच्चो को पढ़ाते समय नवीन शब्दों का ज्ञान करवाते है। अध्यापको को सम्वेगात्मक व्यवहार को ध्यान मे रखकर उनकी परेशानी को दूर करके उनको सिखाना चाहिए। अध्यापक की छवि बच्चो पर जरूर पड़ती  है।अध्यापक को हमेशा समय का पालन करते हुए नियमित स्कूल आना चाहिए। 


हमारी सीख आइसक्रीम मेकर से, लेखक सूबीर चौधरी|
कुसुम शर्मा, राजेशवरी राठौड़ ,उर्मिला राठौड़, ईशू - The Fabindia School


No comments:

Post a Comment

Subscribe and get free acess to our Masterclass

Some error occurred

Blog Archive