आज दिनांक 30/10/2017 को कार्यशाला में हिंदी भाषा पर आधारित पुस्तक आइसक्रीम मेकर में से एक विषय पर चर्चा की गयी है | विषय का शीषर्क है मुनाफा सिर्फ परिणाम है !
किसी भी संस्था का अंतिम लक्ष्य मुनाफा होता है | लेकिन इसे हासिल करने के लिए हमें उचित रास्ते को खोज कर उस अनुसार अपनी गतिविधि संचालित करनी चाहिए | उचित रास्ते का अर्थ है...बेहतरीन गुणवत्ता के साथ टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए अच्छी सेवा प्रदान की जाए |
किसी भी संस्था का अंतिम लक्ष्य मुनाफा होता है | लेकिन इसे हासिल करने के लिए हमें उचित रास्ते को खोज कर उस अनुसार अपनी गतिविधि संचालित करनी चाहिए | उचित रास्ते का अर्थ है...बेहतरीन गुणवत्ता के साथ टीम वर्क के साथ कार्य करते हुए अच्छी सेवा प्रदान की जाए |
अध्यापक न सिर्फ मुनाफा ध्यान में रखते हुए कार्य करते है बल्कि विशेष रूप से इस बात को ध्यान में रखते है की विध्यार्तीयो की रूचि के साथ कार्य किया जाए एवम इससे मिली सिख मुनाफा सामजी जाए |
छात्रों को अंको पर अधिक ध्यान न देते हुए छात्रों के गुणों के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाए !
छात्रों को अंको पर अधिक ध्यान न देते हुए छात्रों के गुणों के विकास पर अधिक ध्यान दिया जाए !
हमारी सीख : पुस्तक - आइसक्रीम मेकर से
लेखक - सुबीर चौधरी
अध्यापक गण : विम्मी राजपुरोहित , ज़फर खान , मोनिका वैष्णव & गजेंद्र मेवाड़ा - The Fabindia School
No comments:
Post a Comment