Thursday, February 15, 2018

प्रथम प्रयास मे ही सही काम करें


किसी भी प्रयास का अंतिम लक्ष्य सफलता प्राप्त करना होता है | सफलता प्राप्त करने के लिए हमें यह प्रयास करना होगा कि अच्छी रणनीति के साथ एक अच्छी कार्य योजना बनाई जाए | हमें भविष्य कानुमान लगाकर और  अपनी गलतियों में सुधार करके आगे बढ़ना चाहिए | हमें अपने ज्ञान और अनुभव का उपयोग करते हुए प्रथम प्रयास में ही सफलता प्राप्त कर लेनी चाहिए | प्रथम प्रयास मे  ही सफलता प्राप्त करने से हमारा मनोबल उच्च कोटी का बना रहता है | सफलता प्राप्ति के लिए हमें अपने कार्य को प्रसन्नता से पूर्ण करना होगा | कार्य को बोझ  या अतिरिक्त भार नहीं समझना है |

हमें हमेशा नए ज्ञान को ग्रहण करने का प्रयास करना है | हमें छोटी से छोटी बातों पर भी विशेष ध्यान देना है अपने प्रयास में हमें सामान्य से विशेष कि और आगमन करना है | सामान्य का मतलब यहां आसान कार्य से है तथा विशेष का मतलब यहां कठिन कार्य से है | उचित एवं सही परिणाम पाने  के लिए हमें अपनी व्यक्तिगत परेशानियों का प्रभाव अपने कार्य पर आने दे | हमें अपने कार्य का समय समय पर स्वयं विश्लेषण करना होगा तथा अपनी त्रुटियों का सुधार करना होगा सफलता प्राप्ति के लिए हमें अपने मुख्य  तथा महत्वपूर्ण विषय पर विशेष ध्यान देना होगा अपने लक्ष्य पर निशाना लगाते हुए आगे बढ़ने से हमें निश्चित रूप से सफलता मिलेगी |
हमारी सीख आईसक्रिम मेकर से - लेखक सुखबीर चौधरी समूह सदस्य : गजेंद्र मेवाड़ा, मोनिका वैष्णव, जफर खान & हीरेद्र कुमार - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive