Sunday, January 21, 2018

मुनाफा सिर्फ परिणाम है

हमे बच्चो का परिणाम अच्छा प्राप्त करने पर ही जोर नही देना चाहिए बल्कि उन्कि गुणवत्ता की ओर  ध्यान देना चाहिए । बच्चो को उन्की गुणवत्ता अनुसार टीम मे काम करवाना चाहिए । इससे उन्मे  मिलजुल कर काम करने की आपसी सीख मिल सकती है । शिक्षक को निस्वार्थ शिक्षा प्रदान करनी चाहिए । जिससे ज्यादा शिक्षा प्राप्त हो और उच्च शिखर पर पहुँचे । शिक्षक स्वयं अपनी शिक्षा अघतन करता है । बच्चो को अच्छी गुणवत्ता , अच्छी  सेवा  प्रदान  की जाए तो परिणाम भी अच्छा प्राप्त होगा ।
हमारी  सीख "आइसक्रीम  मेकर" by सुबीर  चौधरी
शर्मिला विजयरागी  , भारती राव  , ऊषा पँवार  , कृर्तिका राव - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive