Sunday, January 28, 2018

गुणवत्ता के लिए हर व्यक्ति जिम्मेदार है ।

किसी भी कार्य मे गुणवत्ता पाने के व्यक्ति का जिम्मेदार होना आवशयक है हर व्यक्ति जिम्मेदारी से अपने कार्य को पूर्ण करे कार्य को अच्छे से पुर्ण करने की जिम्मेदारी ले तो गुणवत्ता प्राप्त होगी गुणवत्ता लाने के लिए फीडबेक लेना जरूरी है फीडबेक लेने से जो कार्य मे की गई खामिया है उसका पता चलता है और उसमे सुधार लाए जा सकते है फीडबेक से कार्य की गुणवत्ता को बढाया जा सकता है   बच्चो मे गुणवत्ता लाने के लिए उसकी रूचि का अनुमान लगाकर उसी अनुसार उसे शिक्षा उपलब्ध करानी चाहिए बच्चो की रूचि अनुसार ही शिक्षा मे परिवर्तन लाने चाहिए। सभी व्यक्ति अपना कार्य सही तरीके से सावधानी से करे तो कार्य मे गुणवत्ता लाई जा सकती है बालक के शिक्षण हेतु नई-नई तकनीको का प्रयोग करे तो शिक्षण मे गुणवता लाई जा सकती है सभी व्यक्ति अपना कार्य रूचि से करे और अपने कार्य मे रूचि ले तो गुणवत्ता लाई जा सकती है गुणवत्ता लाने के लिए व्यक्ति का खुश रहना भी आवशयक है किसी भी कार्य मे गुणवत्ता पाने के लिए हर व्यक्ति का योगदान आवशयक है I
हमारी  सीख  आईसक्रीम मेकर से  सुबीर चौधरी 
  भारती राव , शर्मिलाविजयवर्गी , ऊषा पवाँर & कुर्तिका राव - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive