किसी भी कार्य मे गुणवत्ता पाने के व्यक्ति का जिम्मेदार होना आवशयक है । हर व्यक्ति जिम्मेदारी से अपने कार्य को पूर्ण करे व कार्य को अच्छे से पुर्ण करने की जिम्मेदारी ले तो गुणवत्ता प्राप्त होगी । गुणवत्ता लाने के लिए फीडबेक लेना जरूरी है । फीडबेक लेने से जो कार्य मे की गई खामिया है उसका पता चलता है और उसमे सुधार लाए जा सकते है । फीडबेक से कार्य की गुणवत्ता को बढाया जा सकता है । बच्चो मे गुणवत्ता लाने के लिए उसकी रूचि का अनुमान लगाकर उसी अनुसार उसे शिक्षा उपलब्ध करानी चाहिए । बच्चो की रूचि अनुसार ही शिक्षा मे परिवर्तन लाने चाहिए। सभी व्यक्ति अपना कार्य सही तरीके से व सावधानी से करे तो कार्य मे गुणवत्ता लाई जा सकती है । बालक के शिक्षण हेतु नई-नई तकनीको का प्रयोग करे तो शिक्षण मे गुणवता लाई जा सकती है । सभी व्यक्ति अपना कार्य रूचि से करे और अपने कार्य मे रूचि ले तो गुणवत्ता लाई जा सकती है । गुणवत्ता लाने के लिए व्यक्ति का खुश रहना भी आवशयक है । किसी भी कार्य मे गुणवत्ता पाने के लिए हर व्यक्ति का योगदान आवशयक है I
हमारी सीख आईसक्रीम मेकर से सुबीर चौधरी
भारती राव , शर्मिलाविजयवर्गी , ऊषा पवाँर & कुर्तिका राव - The Fabindia School
No comments:
Post a Comment