Saturday, January 27, 2018

रचनात्मकता को पुरस्कृत करे

रचनात्मकता का अर्थ है किसी भी कार्य को रचना करके करना । किसी भी कार्य को मन से करना बालको मे किसी भी कार्य को मन से करना चाहिए । बालको मे कुछ नया करने की उमंग होनी चाहिये । शिक्षको को बालको को अवसर प्रदान करने चाहिये । बालको मे विभिन्न विधियो द्वारा रचनात्मकता लाई जा सकती है । जैसे भ्रमण विधी,खेल विधी,करके सीखना इन विभिन्न विधियो द्वारा बालको मे रचनात्मकता लाई जा सकती है । अध्यापक सिर्फ मार्ग बताता है उस पर चलना बालक की जिम्मेदारी है । शिक्षक बालको को प्रश्न पुछकर  उन्हे अवसर  प्रदान करे । शिक्षक बालको को प्रोत्साहित करके उनमे रचनात्मक विचार लाए ।
हमारी  सीख "आइसक्रीम  मेकर" by सुबीर  चौधरी
- शर्मिला विजयरागी  , भारती राव  , ऊषा पँवार  , कृर्तिका राव - The Fabindia School

No comments:

Post a Comment

Blog Archive