1. इस संसार मे हर कोई सफल होना चाहता है।सर्वश्रेष्ठ बनने की होड़ होती हैं , जो कोशिश के द्वारा पूरी की जा सकती है ।
2. अपने कार्य को स्वयंकरना चाहिए। हर बार प्रयास करते रहना चाहिए। इस दौरान कभी - कभी असफलता भी मिलेगी परन्तु निराश नही होना चाहिए और निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए।
3. व्यक्ति को असफलताओं से घबराना नही चाहिए , बल्कि असफलता के द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में नई - नई चीजें सीखता हैं ।
4. व्यक्ति सफल होने का प्रयास जरूर करेगा एवं पिछली असफलताओं का मूल्यांकन करते हुए अपने जीवन में वापस वो गलती न दोहराते हुए पूर्णता प्राप्त करने कोशिश की ज सकती है।
5. सफलता पाने के लिए छोटी - छोटी बातों का ध्यान रखना अति-आवश्यक होता है । सकारात्मक अति चिंतन बहुत जरूरी होता है।
6. हमेशा किसी कार्य को करने से पहले ये नहीं सोचना चाहिए कि "मैं ये कार्य नही कर सकता / सकती हूँ । "
7. नकारात्मकता को अनदेखा करें , अपनी सोच को सकारात्मकबनाये रखें ।
8. अपने सहयोगियों को भी साथ में लेकर कार्य करें । समय - समय पर एक - दूसरे से परामर्श लेते रहें । कभी -कभी किसी व्यक्ति की सही सलाह हमारीसफलता में सहायक हो सकती है।
2. अपने कार्य को स्वयंकरना चाहिए। हर बार प्रयास करते रहना चाहिए। इस दौरान कभी - कभी असफलता भी मिलेगी परन्तु निराश नही होना चाहिए और निरन्तर प्रयास करते रहना चाहिए।
3. व्यक्ति को असफलताओं से घबराना नही चाहिए , बल्कि असफलता के द्वारा व्यक्ति अपने जीवन में नई - नई चीजें सीखता हैं ।
4. व्यक्ति सफल होने का प्रयास जरूर करेगा एवं पिछली असफलताओं का मूल्यांकन करते हुए अपने जीवन में वापस वो गलती न दोहराते हुए पूर्णता प्राप्त करने कोशिश की ज सकती है।
5. सफलता पाने के लिए छोटी - छोटी बातों का ध्यान रखना अति-आवश्यक होता है । सकारात्मक अति चिंतन बहुत जरूरी होता है।
6. हमेशा किसी कार्य को करने से पहले ये नहीं सोचना चाहिए कि "मैं ये कार्य नही कर सकता / सकती हूँ । "
7. नकारात्मकता को अनदेखा करें , अपनी सोच को सकारात्मकबनाये रखें ।
8. अपने सहयोगियों को भी साथ में लेकर कार्य करें । समय - समय पर एक - दूसरे से परामर्श लेते रहें । कभी -कभी किसी व्यक्ति की सही सलाह हमारीसफलता में सहायक हो सकती है।
हमारीसीख;आइसक्रीममेकर, लेखक - सुबीरचौधरी
समूह अध्यापकगण - आयशा टाक, प्रेरणा राठौड़, सुरेश नेगी, स्वाति सूद - The Fabindia School
No comments:
Post a Comment