-न्यूनतम उम्मीद पूरी करना ।
-बालको के प्रश्नों के उत्तर हमारे पास हो ।
-बालको को विविधता प्रदान करें ।
-हर पल आनंदायक हो ।
-कुछ अतिरिक्त देना जो उसका ध्यान आकर्षित करे ।
शिक्षक समाज की सर्वाधिक संवेदनशील इकाई है !अभिभावक जब अपने बच्चो को विद्यालय भेजते है तो बहुत सी उम्मीदें करते है ।
बालको की शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण होती होती है ! पाठ्यपुस्तकों और पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रभवी शिक्षण शिक्षकों की योगयता और पढ़ाने के कौशल पर निर्भर है ! शिक्षक के पास संपूर्ण ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वह अपने हर छात्र के प्रशनो के उत्तर दे सके ।
शिक्षण के अलावा भी अनेक खेलो प्रतियोगिताओं व सांस्कृतिक कार्यकर्मो द्वारा बालको को सामाजिक तथा नैतिक ज्ञान देना चाहिए ।
शिक्षक को अपनी शिक्षण विधि को खेल नाट्य विधि द्वारा रोचक-पूर्ण बनाना चाहिये ताकि बालक आनंद से शिक्षा प्राप्त करें ।
शिक्षक के पास पाठ्यपुस्तकों व अपने विषय के अलावा भी सब तरह का ज्ञान होना चाहिए तथा अनेक प्रकार की गतिविधियों द्वारा अपने छात्रों का ध्यान आकर्षित हो ।
हमारी सीख - आइसक्रीम मेकर by सुबीर चौधरी
अजय विजयवर्गी , कुसुम डांगी , तरुण मिश्रा , उस्मान गनी - The Fabindia School
No comments:
Post a Comment