हर दिन नया करने का अर्थ है शिक्षण की विधि में कुछ परिवर्तन लाना , जिससे छात्रों की पढाई में रूचि बढे और उन्हें उत्सुकता रहे की आज हम क्या पढ़ने वाले है |
छात्रों से पूछना और सुझाव लेना, उनकी कोशिशों को सराहना ताकि वे अधिक से अधिक आगे बढ़कर हिस्सा ले |
कक्षा में गतिविधिया करना , बाहरी भ्रमण जंहा कुछ सिखने को मिले |
परदे पर कुछ सुना कर या दिखा कर पढ़ाना |
प्रायोगिक शिक्षा द्वारा बच्चो के स्तर को ध्यान में रखते हुए सीखना |
कक्षा में नाट्क या कहानी के माध्यम से पढ़ाना | छात्रों से प्रश्न करना जिससे उनके सोचने की क्षमता पर कार्य हो | खेल द्वारा या समूह में कार्य कराना | बच्चो द्वारा दिए गए सुजावो की मदद से उनकी रूचि के साथ कार्य करना |
हमारी सीख - आइस क्रीम मेकर लेखक - सुबीर चौधरी अध्यापक गण - गजेंद्र मेवाड़ा, विम्मी राजपुरोहित, मोनिका वैष्णव एवं जफर खान |
- The Fabindia School
हमारी सीख - आइस क्रीम मेकर लेखक - सुबीर चौधरी अध्यापक गण - गजेंद्र मेवाड़ा, विम्मी राजपुरोहित, मोनिका वैष्णव एवं जफर खान |
- The Fabindia School
No comments:
Post a Comment